सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में डीबीटी, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। वर्कशॉप के पहले दिन प्रतिभागियों के लिए हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने पौधों की पहचान, नमूना संग्रहण और टैक्सोनोमिक तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि के रूप में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय और वनस्पति सर्वेक्षण भारत (बीएसआई), देहरादून के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत संयुक्त अनुसंधान, प्रशिक्षण, फील्ड सर्वेक्षण और क्षमता-विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई. विमला ने किया। उन्होंने आधुनिक वनस्पति विज्ञान के ...