सहारनपुर, अगस्त 17 -- सहारनपुर। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने परास्नातक (एलएलएम, मास्टर ऑफ लॉ, एमएड व एमपीएड को छोड़कर अन्य कक्षाओं) के शैक्षणिक सत्र हेतु प्रवेश कार्यक्रम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय पोर्टल व समर्थ पोर्टल के माध्यम से संपन्न होगी। विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयक प्रो ओमकार सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय पोर्टल पर महाविद्यालयों को मास्टर लिस्ट अर्थात डाटा उपलब्ध कराने की तिथि 18 अगस्त सुबह 10 बजे तय की गई है। इसके बाद महाविद्यालयों को अपनी वरीयता सूची अपलोड करने और छात्रों के लिए जारी करने की तिथि 18 अगस्त की शाम 5 बजे तक निर्धारित है। विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर लैटर भी 18 अगस्त की शाम 5 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे। वहीं द्वितीय प्रतीक्षा सूची 22 अगस्त को दोपहर 12 ...