सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 8 अक्टूबर कर दी है। प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका है और इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। विश्वविद्यालय ने सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे समय से सत्र पूरा करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें। छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर निर्धारित समय तक पंजीकरण और आवश्यक संशोधन पूरी करें। रिक्त सीटों के अनुसार 9 अक्टूबर शाम पांच बजे ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे। इसके बाद महाविद्यालय 10 और 11 अक्टूबर को प्रवेश की पुष्टि करेंगे। प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने बताया कि तिथि बढ़ाने का निर्णय छात्र...