सहारनपुर, नवम्बर 6 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में गुरुवार को "वर्षा जल संचयन: योजना एवं प्रबंधन" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों, शोधार्थियों, वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को साझा मंच प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर वर्षा जल संचयन, जल पुनर्भरण और सतत जल उपयोग की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वाई विमला रहीं। संगोष्ठी में वक्ताओं ने वर्षा जल संचयन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मृदा एवं जल संरक्षण के उपायों तथा सतत कृषि के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पैनल चर्चा में जल संरक्षण से संबंधित नीत...