सहारनपुर, मई 8 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय में गुरुवार को रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। पिछले 2-3 वर्षों से पीएच.डी. पंजीकरण को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने की दिशा में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम रही। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. विमला वाई ने की, जिन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए गतिविधियों में तेजी लाई है। दो दिवसीय आरडीसी बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए बाहरी विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के आंतरिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस प्रक्रिया से लगभग 150 महाविद्यालयों के शोधार्थियों को लाभ मिला है। बैठक में कुलपति ने शोधार्थियों को निर्देश दिया कि उनके शोध विषय समाजोपयोगी हों, जिससे विश्वविद्यालय, समाज और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि शोध ...