सहारनपुर, नवम्बर 10 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2025-26 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार स्नातक स्तर के तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं तथा प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा के साथ-साथ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर (तृतीय सेमेस्टर मुख्य एवं बैक परीक्षा तथा प्रथम सेमेस्टर बैक परीक्षा) के परीक्षा फार्म अब विलंब शुल्क सहित भरे जा सकेंगे। नए कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर निर्धारित की गई है। भरे हुए परीक्षा फार्मों को आवश्यक पत्रावली सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा कराने एवं ...