सहारनपुर, नवम्बर 30 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय कल अपना चतुर्थ स्थापना दिवस बड़े पैमाने पर मनाने जा रहा है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, मानव सेवा और प्रतिभा संवर्धन को समर्पित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर विमला वाई द्वारा हवन व अतिविशिष्ट व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पौधे लगाकर किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके बाद विश्वविद्यालय के आउट रीच सेल और एसबीडी रक्त कोष सहारनपुर द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि महापौर अजय कुमार करेंगे। जिसका उद्देश्य छात्रों में मानव सेवा एवं सामुदायिक कल्याण की भावना जगाना है। स्थापना दिवस में एक प्रदर्शनी का आयोजन अंबिका फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी म...