सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बार पंजीकरण की रफ्तार सुस्त नजर आ रही है। विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 20 हजार छात्रों ने ही पंजीकरण कराया है, जबकि पिछले वर्ष तक यह संख्या लगभग 48 हजार तक पहुंची थी। गौरतलब है कि 15 जून 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नौ मई को मां शाकुंबरी विश्वविद्यालय के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हुई थी। 25 मई तक करीब 7753 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। आठ जून तक करीब 19 हजार छात्रों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। 12 जून तक करीब 20 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया है। खास बात है कि 15 जून अंतिम तारीख है। पिछले साल की अपेक्षा पंजीकरण की संख्या काफी कम है। विश्वविद्यालय प...