सहारनपुर, अगस्त 29 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश की विख्यात सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर में अगले सप्ताह लगने वाले झंडे मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अफसरों ने मेले में आने वाले डीजे के मानक 10 फुट की ऊंचाई तय करते हुए श्रद्धालुओं से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सफर न करने की भी अपील करते हुए कहा कि मानकों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। बतादे कि तहसील बेहट क्षेत्र के शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वैसे तो यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शनों को आते है लेकिन मेले के दौरान यहां संख्या में पहुंच जाती है। अगले सप्ताह झंडा मेला है यह मेला करीब पांच दिन चलता है। जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आ...