सहारनपुर, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत पुलिस ने मां शाकुंभरी देवी मेला परिसर में स्टंटबाजी कर मेले में अशान्ति का माहौल पैदा करने वाले युवाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने 30 युवकों को पकड़ लिया। बाद में उनके वाहनों का चालान कर उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मां शाकुम्भरी देवी मेला परिसर में एक ओर जहां श्रद्वालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वहीं कुछ संटटबाज मेले में अशान्ति का माहौल पैदा कर रहे थे। मिर्जापुर थाना प्रभारी सुनील नागर व एन्टी रोमियो टीम प्रभारी महिला उप निरीक्षक दीक्षा कुमारी ने मेला परिसर में संटटबाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...