सहारनपुर, सितम्बर 27 -- मां शाकुंभरी देवी मेला परिक्षेत्र में हुए दो हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से एक युवक घर भेज दिया गया है, जबकि दूसरे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहला हादसा गांव नागल माफी के निकट बनी पार्किंग में हुआ। बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी 40 वर्षीय धूम सिंह पुत्र फूल सिंह शनिवार को शाकुंभरी देवी दर्शन को गया था। गांव नागल माफी के निकट बनी मेला पार्किंग में वह आराम करने के लिए रुका तो उसे वहीं नीद आ गई। इसी बीच पार्किंग से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने धूम सिंह को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरा हादसा भी गांव नागल माफी और भूरादेव मंदिर के बीच रास्ते में हुआ। थाना रामपुर मनिहारान नि...