सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- मां शाकुंभरी देवी मंदिर पर पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मेले के अंतिम दिन सिद्धपीठ पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने घंटों लाइनों में चलकर मां भगवती के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और मनौती मांगी। अचानक बदलते मौसम का मिजाज भी श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा सका। श्रद्धालु बारिश भी अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। खोल में बाढ़ के पानी आने की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था एवं विश्वास का केंद्र है। मंदिर परिक्षेत्र में प्रथम नवरात्र से विशाल मेले का आयोजन चल रहा है। सोमवार को चतुर्दशी तिथि को मेले का अंतिम दिन होने के कारण सिद्धपीठ में रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ...