सहारनपुर, सितम्बर 22 -- त्योहारी सीजन में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी एसएसपी की रडार पर आ गए हैं। शारदीय नवरात्रि के तहत सिद्धपीठ श्री मां शाकुंभरी देवी मंदिर क्षेत्र में आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस-फोर्स लगाया है। क्योंकि, लाखों श्रद्धालु मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने आते हैं। इसके साथ ही मेला भरता है। एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और गैर हाजिर चल रहे 16 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने निलंबित किया है। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमें हड़कंप मचा है। दरअसल, शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो गए हैं। इसको लेकर सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर क्षेत्र में मेला लगा है। इस बार मेला मंदिर से करीब एक किलोमीटर पहले नागलमाफी में लगा है। पहले नवरात्रि से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। आगा...