सहारनपुर, सितम्बर 29 -- थाना बेहट क्षेत्रांतर्गत माता की झांकी के साथ मां शाकुंभरी देवी दर्शन को जा रहे श्रद्धालु को पीछे से आ रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार शाम थाना रामपुर मनिहारान के गांव हरपाल से भी माता की झांकी के साथ दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु सिद्धपीठ के लिए रवाना हुए थे। सोमवार दोपहर जब इन श्रद्धालुओं का जत्था बेहट के गांव चूहड़पुर कला के निकट पहुंचा, तो पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली झांकी के साथ पैदल चल रहे हरपाल निवासी 24 वर्षीय आकाश उर्फ काका पुत्र महक सिंह उर्फ पप्पन को कुचल दिया, जिसमें ...