बागपत, सितम्बर 7 -- मां शाकुंभरी देवी के दर्शन और झंडा रोहण करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर-ट्राली में बाजिदपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्राली में बैठे दरकावदा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक बबलू पुत्र रामफल उम्र 50 वर्ष बिनौली में कपड़े सिलाई का कार्य करता था। वह एक सितंबर को बिनौली से मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की झंडा पदयात्रा में शामिल हुआ। सभी भक्तों ने शुक्रवार को मां शाकुंभरी देवी के दर्शन किये और झंडा रोहण किया। इसके बाद उन्होंने भंडारा भी किया और रात में सभी श्रद्धालु ट्रैक्टरों में सवार होकर वापस घर आने के लिए चल दिए। शनिवार की सुबह जैसे ही उनका ट्रैक्टर बड़ौत-मेरठ मार्ग पर बाजिदपुर गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास आया तो बिनौली की और से तेज गति से आ रहे...