सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- शुक्रवार को आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शनों को भक्तों का रेला लगा रहा। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर देश व परिवार की तरक्की की कामना की। इस दौरान लगाए गए माता के गगनभेदी जयकारों से समूची शिवालिक घाटी गूंजायमान रही। शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित सिद्धपीठ मां श्री शाकुंभरी देवी देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इन दिनों सिद्धपीठ परिक्षेत्र में शारदीय नवरात्र मेले का आयोजन चल रहा है। यह मेला पूर्णिमा तिथि तक चलेगा। शुक्रवार को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सिद्धपीठ पहुंची। श्रद्धालुओं मान्यता के अनुसार सबसे पहले बाबा भूरादेव के दर्शन कर मंगल कामना की। यहां से कुछ श्रद्धालु लेट लेट कर तो कुछ पैदल माता के भजनों का गुणगान करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान...