सहारनपुर, नवम्बर 22 -- नगर निगम सहारनपुर द्वारा संचालित मां शाकुंभरी कान्हा उपवन गोशाला ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पैरामाउण्ट क्वालिटी सर्टिफिकेशन, दिल्ली/लंदन ने गोशाला को 'गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज़' सर्टिफिकेट प्रदान किया है। यह सम्मान पाने वाली यह देश की पहली गोशाला बन गई है। शनिवार को गोशाला प्रभारी एवं नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने यह सर्टिफिकेट महापौर डॉ. अजय कुमार को भेंट किया। महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने डॉ. मिश्रा व पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि यह सर्टिफिकेट गोशाला में बनाए जा रहे गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और उत्कृष्ट प्रबंधन प्रणाली के आधार पर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि कान्हा उपवन गोशाला को इससे पहले भी आईएसओ प्रमाणन, आईब...