सहारनपुर, अप्रैल 7 -- बेहट सिद्धपीठ मां श्री शाकंभरी देवी मंदिर पर रामनवमी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंची। इसके चलते परिक्षेत्र में दिनभर जमा की स्थिति बनी रही। चिलचिलाती धूम में 8 से 10 घंटे तक लाइनों में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर मनौती मांगी। रविवार को नवमी तिथि एवं साप्ताहिक अवकाश के चलते सिद्धपीठ में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शनिवार शाम से ही भक्तों की भीड़ शाकंभरी देवी मंदिर की ओर पहुंचनी शुरू हो गई थी जो रविवार को दिनभर जारी रही। श्रद्धालुओं के वाहनों से शाकंभरी खोल सुबह तक खचाखच भर गई थी, उसके बाद गांव नागल माफी में बनी पार्किंग भी वाहनों से फुल हो गई तो श्रद्धालु अपने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़े कर पैदल मंदिर की ओर गए। करीब 3 बजे तक भी भक्तों की लाइन शंकराचार्य आश्रम से आगे थी। श्रद्धालु जय माता की बोलते हुए आग...