सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को माता शाकंभरी देवी के अवतरण दिवस को लेकर सिद्धपीठ परिक्षेत्र में तैयारियां शुरू हो गई है। तीन जनवरी को मुख्य मंदिर एवं शंकराचार्य आश्रम में होने वाले विशेष अनुष्ठान की पूर्णा आहुति के बाद माता को 56 भोग एवं 36 व्यंजन अर्पित किए जाएंगे। माता की जयंती के अवसर पर सिद्धपीठ में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है,इसके लिए मंदिर व्यवस्थापक राणा परिवार द्वारा संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वैसे तो सिद्धपीठ में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते ही है लेकिन वर्ष में शारदीय नवरात्र, चैत्र नवरात्र, होली मेला एवं माता का अवतरण दिवस मुख्य पर्व माना जाता है। पौष शुक्ल पक्ष क...