गंगापार, सितम्बर 22 -- नवरात्र के प्रथम दिन भोर से लेकर दोपहर तक श्रृंग्वेरपुर समेत क्षेत्र के विभिन्न गंगा तटों पर महिला, पुरुष श्रद्धालुओं का गंगा स्नान व मां शांता का दर्शन पूजन करने के लिए तांता लग रहा। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करके बारी-बारी से मां शांता के दर्शन भी किए। प्रचंड धूप में भी महिला, पुरुष व बच्चों ने नंगे पांव सीढ़ियों पर खड़े होकर मां शांता का पूजन कर यथाशक्ति दक्षिणा देकर वापस घर लौटे। पुरोहितों के मंत्रोच्चार की बीच श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों व दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गे के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री का विधिवत पूजन कर कलश स्थापित किया। सुबह से शाम तक क्षेत्र के नवनिर्मित एवं प्राचीन देवी मंदिरों के साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों में जय शेरावाली, जय माता दी के जयकारे की धूम ...