मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- मां शाकंभरी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव रविवार को मुजफ्फरनगर के डीएवी पीजी कॉलेज में संपन्न हुए। इस चुनाव में विश्वविद्यालय से संबद्ध शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपदों के 11 महाविद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। सुबह से ही मतदान को लेकर कॉलेज परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। शिक्षकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदान किया। चुनाव में देर शाम अध्यक्ष डा. जयवेंद्र तोमर को चुना गया। रविवार देर शाम हुई मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी ईशपाल सिंह ने बताया कि कुल 377 मतदाताओं में से 335 शिक्षकों ने मतदान किया। उपाध्यक्ष पद पर तीन, महामंत्री पद पर एक, संयुक्त मंत्री पद पर तीन, कोषाध्यक्ष पद पर एक और फुपुक्ता प्रतिनिधि के लिए दो प्रतिनिधियों के चयन के लि...