लखनऊ, दिसम्बर 22 -- रामकथा में पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्यसभा सांसद संजय सेठ लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर, विशेषखंड स्थित आरपी ग्रीन लॉन में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में सोमवार को कथा व्यास लक्ष्मी प्रिया जी ने अपनी मधुर वाणी से भगवान श्रीराम की अनन्य भक्त माता शबरी के प्रेम का भावपूर्ण वर्णन किया। रामकथा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने व्यास पीठ की आरती उतारी और कथा का रसपान किया। लक्ष्मी प्रिया जी ने कहा कि मां शबरी का समर्पण, साधना और प्रेम भगवान श्रीराम के प्रति हर भक्त के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके उपदेशों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कथा के दौरान भक्ति गीतों और झांकियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा मे...