देवरिया, सितम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। दंपत्ति की मौत के बाद भी ट्रेजरी से पेंशन का रुपया खाते में जाता रहा और बेटों ने पेंशन की रकम एटीएम से निकाल ली। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लार थाना क्षेत्र के ग्राम धमौली के रहने वाले रामउग्रह तिवारी ने आरोप लगाया है कि खामपार थाना क्षेत्र के सवरेजी के रहने वाले रामप्यारे तिवारी पश्चिम बंगाल में जीआरपी में तैनात थे। अवकाश प्राप्त करने के बाद वह देवरिया आ गए। पेंशन ट्रेजरी देवरिया से ही मिलता रहा। उनकी मृत्यु 7 अगस्त 2019 को हो गई। जबकि उनकी पत्नी का देहांत 22 दिन बाद ही हो गया। दोनों लाभार्थी मर गए। इसके बाद उनके बेटों ने इसकी जानकारी ट्रेजरी को नहीं दिया और 31 दिसंबर 2019 तक पेंशन खाते में आता र...