अररिया, अप्रैल 7 -- सात अप्रैल से शुरू होगा मातृ व नवजात मृत्यु दर को नियंत्रित करने की विशेष पहल उच्च मातृ-शिशु मृत्यु दर वाले अररिया जिले के लिये विशेष महत्व रखता है अभियान अररिया, वरीय संवाददाता स्वस्थ मां व सेहतमंद बच्चे किसी परिवार व समुदाय की खुशहाली का आधार है। ये हम सभी को एक बेहतरीन भविष्य के प्रति आशावान बनाता है। सात अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस इस मायने में हमारे लिये बेहद खास साबित होने वाला है। वो इसलिये कि मौके पर इस बार मातृ व नवजात स्वास्थ्य पर केंद्रित साल भर चलने वाले विशेष अभियान की शुरूआत होने वाली है। स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य की थीम पर आयोजित साल भर चलने वाला यह अभियान रोके जा सकने वाले मां व नवजात के मृत्यु संबंधी मामलों को खत्म करने संबंधी प्रयासों को तेज करने व महिलाओं के दीर्घकालिक स्वास्थ्य...