लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- पुरानी मिल कॉलोनी स्थित मां वैष्णो देवी दरबार में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, सनशाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. कौशल वर्मा,प्रभात वाजपेयी रुद्र, समाजसेवी राजेश शुक्ला ने स्कूली बच्चों को उपहार देकर उत्साह वर्धन किया। पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा बहुत से लोग मॉ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए नहीं जा पाते हैं ,लेकिन भगवान भोलेनाथ की धरती पर आयोजित मां वैष्णो देवी के दरबार की पहचान बहुत दूर तक है। इस मौके पर सभासद राजेश वर्मा, प्रभात वाजपेयी रुद्र, अवधेश श्रीवास्तव दीपू, अनिल जलोटा, कपिल वर्मा, अनुज सिंह, प्रतीक मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...