मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- मां वैष्णो देवी धाम में हुए भूस्खलन की घटना में मुजफ्फरनगर के एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जम्मू में अलग अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था,जिनमें से 22 वर्षीय कार्तिक की मृत्यु हो गई। जबकि घायल माता-पिता और दो बहनों का उपचार चल रहा है। इस घटना से अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मृतक घर पहुंचकर अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार राम टिल्ला निवासी 46 वर्षीय इंजीनियर मिंटू कश्यप, पत्नी 44 वर्षीय संगीता, 25 वर्षीय बेटी उमंग कश्यप, 22 वर्षीय बेटा कार्तिक व 16 वर्षीय बेटी वैशाली के साथ गत 24 अगस्त को मुजफ्फरनगर से शालीमार एक्सप्रेस से मां वैष्णों देवी का दर्शन करने गए हुए थे। ...