देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के करनीबाग में मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के नाम पर अवैध वसूली करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं अन्य दो मौके से फरार हो गए। समिति सचिव आज़ाद चंद्र शेखर द्वारा दर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सचिव ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि देवान बाबा गली में कुछ युवक मां वैष्णवी दुर्गापूजा समिति के नाम पर धमकी देकर पैसे वसूल रहे हैं। जब समिति के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन युवक जबरदस्ती वसूली कर रहे थे। उन्हें देख दो युवक मौके से भाग निकले, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान शिवम राउत, पिता- श्याम राउत, निवासी देवान बाबा गली के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान उसकी जेब से वर्ष- 2024 का मा...