साहिबगंज, जून 28 -- साहिबगंज। जगत जननी मां जगदम्बा के स्वरूप मां विपद्तारिणी की पूजा शनिवार को विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचारण के साथ हुई। बंगाली व बिहारी समुदाय के भक्तों ने अपने घरों और मंदिरों में इसकी पूजा भक्तिभाव से की। वही शहर के बंगाली टोला के रॉबर्टशन क्लब दुर्गा मंदिर प्रांगण में मां विपद्तारिणी की प्रतिमा स्थापित कर पुरोहित सूखेन चक्रवर्ती ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजन कराया। माता को विभिन्न प्रकार के 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल, 13 प्रकार की मिठाई चढ़ाकर भोग लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...