मिर्जापुर, फरवरी 1 -- विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ में विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने संध्या एवं बड़ी रात्रि आरती के समय में परिवर्तन करने का प्रस्ताव तैयार किया है। पंडा समाज ने लिखित प्रस्ताव परिषद के अध्यक्ष को दे दिया। वही शृंगार व आरती की नयी व्यवस्था को लेकर मां विंध्यवासिनी के दोनों शृंगारिया ने विरोध जताया है। कहा कि मध्य रात्रि में किसी भी मंदिर में शृंगार आरती की व्यवस्था नहीं है। इसे हरगिज लागू नहीं होने दिया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। विंध्याचल के एक निजी प्रतिष्ठान में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह, पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानू पाठक, मंदिर ...