मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय का द्वितीय स्थापना दिवस युवा महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। समारोह को यादगार बनाने के लिए सप्तरंग-2025 की थीम पर पूरा कार्यक्रम आधारित होगा। कुलपति रविवार को नगर के केबीपीजी कॉलेज के सामुदायिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर रहीं थीं। उन्होंने बताया सोमवार को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक, शैक्षिक कार्यक्रम विविधताओं से भरा होगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय निर्माण कार्य की प्रगति एवं उपलब्धियों पर कार्यक्रम में फोकस रहेगा। पूरा कार्यक्रम सोमवार को लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल प्रेक्षागृह में आयोजित होगा, जिसमें विंध्याचल मंड...