सोनभद्र, नवम्बर 29 -- दुद्धी, हिंदुस्तान संवाद। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतर संकाय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को भव्य समापन हुआ। इस दौरान खेल मैदान में उत्साह, उमंग और युवाओं की खेल भावना का अनोखा संगम देखने को मिला। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसेवक व अजय कुमार ने की। फाइनल मुकाबले में मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के पंजीकृत स्नातक प्रथम सेमेस्टर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 181 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज शाश्वत ने मात्र 26 गेंदों पर 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि श्याम ने 14 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य संकाय की टीम शुरू से दबाव में रही। अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद टीम 6 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। वाणिज्य टीम से आ...