मिर्जापुर, अगस्त 29 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को मड़िहान तहसील के ग्राम देवरी में निर्माणाधीन मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के कार्य प्रगति का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने निर्माण कार्य विलंबित होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगई। साथ ही पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लाक ए एवं एकेडमिक ब्लाक बी के निरीक्षण के समय पाया गया कि ब्लाक ए में जी प्लस-3 निर्माण कार्य में मात्र पिलर खड़े किए गए हैं। उसमें भी कई पिलर अपूर्ण हैं जबकि ब्लाक बी में पिलरों को खड़ा कर कुछ हिस्सों पर स्लैब स्तर पर कार्य किया गया है। आवासीय ब्लाक टाइप-5 के दो ब्लाक जिसमें 05 आवास, टाइप-4 के 05 आवास, टाइप-3 के 05 आवास के निर्माण धीमी प्रगति पाई गई। लोनिवि के अधिशासी अभियं...