मिर्जापुर, नवम्बर 2 -- विंध्याचल। विंध्यचल मंदिर धाम में लगे बिजली के चेंजर अचानक खराबी आने के कारण धाम क्षेत्र के बिजली आपूर्ति लगभग 14 घंटे तक ठप रहा। बिजल के अभाव में रात बड़ी आरती के बाद श्रद्धालु मोबाइल की रोशनी के सहारे दर्शन पूजन किया। विंध्यधाम की बिजली आपूर्ति शनिवार शाम नौ बजे बाधित होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पहुंचे विंध्याचल बिजली उपकेंद्र के एसडीओ और अवर अभियंता ने आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की,लेकिन फाल्ट न मिलने से पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित रहा। दूसरे दिन रविवार को दोपहर 12 बजे चेंजर की गड़बड़ी ठीक करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाली हो सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल शनिवार को प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर मंदिर परिसर में मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर भव्य रूप से सजाए गए थे । ज...