मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर पूरे प्रदेश की तरह जिले की पुलिस भी अलर्ट मूड पर है। मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त पीएसी और क्यूआरटी तैनात की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरे से मंदिर परिसर और आस-पास नजर रखी जा रही है। शुक्रवार की दोपहर एसएसपी सोमेन बर्मा टीम के साथ मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। उन्होंने सीओ सिटी विवेक जावला के साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। संदिग्धों पर विशेष नजर बनाए रखें। एसएसपी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस फोर्स, एंटी सेबोटाज टीम, डाग स्क्वायड के साथ चेकिंग की। उन्होंने कहाकि ड्र...