मिर्जापुर, अगस्त 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। भाद्र पद कृष्ण पक्ष द्वितीया को मां विंध्यवासिनी के जयंती पर श्री राम सेवा समिति सोनवर्षा की ओर से कसरहट्टी स्थित दुर्गा देवी मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर सवार मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा को जयकारों के साथ भक्तगण खींचते हुए आगे बढ़ते रहे। शंख, घंटा गाड़ियाल, डमरू के ध्वनी से वातावरण गुंजायमान रहा। बग्घी पर विराजमान श्री गणेश की झांकी सबसे आगे चल रही थी। उनके बाद लाल भैरव की प्रतिमा थी। शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पेहटी चौराहा, गिरधर चौराहा, खजांची चैराहा, घंटाघर, बसनही बाजार, धुंधी कटरा, गुड़हट्टी, तुलसी चौक, पैरिया टोला, चिनिहवा इनारा होते हुए पुनः दुर्गामंदिर पहुंच कर आरती के साथ समाप्त हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि विगत 10 वर्षो से कमेटी यह शोभायात्...