मिर्जापुर, जनवरी 28 -- विंध्याचल, हिंदुस्तान संवाद। जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दरबार में मां विंध्यवासिनी के दरबार में मंगवार के साथ पवित्र माघ माह के चतुर्दशी के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ा। मंगलवार को दोपहर तक लगभग दो लाख भक्तों ने मां के दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ किया । मंगला आरती के बाद भोर विंध्याचल मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियां श्रद्धालुओं से भर गई । हाथ में नारियल, चुनरी, गुड़हल के फूलों की माला लिए मां का जयकारा लगाते हुए आग बढ़ते रहे, बारी बारी से दर्शन कर लोग निकास द्वार से निकलते रहे । अनुमान के अनुसार भोर से लेकर दोपहर तक लगभग ढाई लाख भक्तों ने मातारानी का आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...