मिर्जापुर, मई 13 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। वैशाख पूर्णिमा पर सोमवार को विंध्यधाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से सराबोर हो गया। अलसुबह से ही मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। गंगा स्नान के बाद माला, फूल, नारियल और हलवा-पूड़ी का भोग लेकर भक्त जयकारों के साथ मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। भोर की मंगला आरती के साथ ही मंदिर परिसर में आस्था का समुंदर उमड़ पड़ा। दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहकर भक्तों ने मां के भव्य स्वरूप के दर्शन किए और भाव-विभोर हो उठे। कोई माथा टेक रहा था, कोई आंखें मूंदे ध्यान में लीन दिखा। पूरा परिसर शंख, घड़ियाल और माता के जयकारों से गूंजता रहा। धाम की सभी गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। दर्शन के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर शीश नवा...