मिर्जापुर, जून 4 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विन्ध्यवासिनी का सोमवार की रात बड़ी आरती के दौरान रुद्राक्ष की माला और रंग-बिरंगे फूलों से दिव्य शृंगार किया गया। इससे मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। मां विंध्यवासिनी का यह विशेष शृंगार देख दूरदराज से आये श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। मंदिर प्रांगण में घंटा-घड़ियाल की गूंज, शंखध्वनि और जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा। आरती के दौरान भक्तों की भीड़ रही। मां के दिव्य रूप का दर्शन कर श्रद्धालु धन्य हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...