बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा देने का होगा प्रयास : मंत्री फरपर में दो दिवसीय भव्य मेला शुरू, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हैं तरह-तरह के झूले फोटो 10 शेखपुरा 01- फरपर में मां वत्सला भवानी मेले की शुरुआत करतीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के फरपर के मां वत्सला भवानी मेला को राजकीय दर्जा दिलाने का प्रयास किया जायेगा। ये बातें बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री रेणु देवी ने दो दिवसीय मेले की शुरुआत करते हुए कहीं। मेले में शामिल होने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हर तरफ भक्ति का माहौल बना हुआ है। मंत्री ने कहा कि बिहार और केंद्र की सरकार अब इस तरह के आयोजन को साकार करने में हर तरह की मदद कर रही हैं...