धनबाद, जनवरी 16 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्टमोदीडीह के खास सिजुआ में आयोजित चार दिवसीय श्रीश्री मां वत्सला भवानी महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन शुरू हो गया। सुबह में पंडित रवि पांडेय ने यजमान विनय चौहान व उनकी पत्नी सुनीता देवी से मंदिर में स्थापित देवी व देवताओं की पूजा अर्चना कराई। संध्या बेला में महाआरती की गयी। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्यनारायण चौहान, राजाराम चौहान, कामता चौहान, रामरूप चौहान, सुधीर चौहान, सुजीत चौहान, संजय चौहान अंबे चौहान, लखी चौहान आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...