बरेली, जुलाई 13 -- : यात्रियों के हंगामा पर 50 किलोमीटर सफर के बाद रोकी पीतांबरपुर में ट्रेन : सीएचसी में युवती को ले जाया गया, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया - फरीदपुर, संवाददाता - बिहार से दिल्ली मां के साथ जा रही 21 वर्षीय सुमन कुमारी की छपरा- दिल्ली एक्सप्रेस में मौत हो गई। युवती के पेट में दर्द हुआ। मां शकुंतला मीरानपुर कटरा में ट्रेन में रोकने जाने की मांग करती रही। युवती दर्द से कराह रही थी। यात्रियों ने जब हंगामा किया तो ट्रेन पीतांबरपुर में रोकी गई। इतनी देर में युवती बेसुध हो गई। सीएचसी ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवती का दिल्ली में लीवर का इलाज चल रहा था। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनों के मुताबिक, बिहार में छपरा के नवादा इलाके के नत्थनपुरा गांव निवासी शकुंतला देवी पत्नी ध्रुव ने बताया,...