नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है और 1 अक्टूबर तक यह पावन पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दौरानश्रद्धालु मां के विभिन्न रूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि मां की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हिंदू धर्मग्रंथों में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी बताया गया है। नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि, धन-लाभ और मानसिक शांति प्राप्त होती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का पाठ विशेष फलदायी माना गया है। इस स्तोत्र के नियमित पाठ से घर में सौभाग्य, समृद्धि का वास होता है और दरिद्रता दूर होती है। आगे पढ़ें अष्टलक्ष्मी स्तोत्र.श्री अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम:आदि लक्ष्मी सुमनस व...