नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- दिवाली के दिन मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा एक साथ होती है। जिसमे दोनों के प्रिय भोग, फूल-फल चढ़ाने का नियम होता है। खासतौर पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास तरह की चीजें चढ़ाई जाती हैं। दिवाली पर चावल और धान के साथ चीनी से बनी इन चीजों को चढ़ाने की मान्यता काफी पुरानी है और इसका सीधा संबंध समानता से है। जिससे कि अमीर और गरीब सब मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकें। ये भोग दिवाली की पूजा में जरूर चढ़ते हैं। जानें मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए कौन से भोग जरूर लगाए जाते हैं।धान का लावा मां लक्ष्मी को वैसे तो सफेद खाने की चीजें प्रिय हैं। इसलिए भोग में सफेद चीजें ही चढ़ाते हैं। लेकिन धान से बना लावा अति प्रिय होता है और इसके बिना मां लक्ष्मी का भोग अधूरा माना जाता है। इसलिए दिवाली की पूजा से पहले ही ...