नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दीपावली की पूजा में शुभ चिह्नों को बनाना भी जरूरी होता है। शुभ लाभ और स्वास्तिक के अलावा काफी सारे लोग घर के मेन डोर से लेकर पूजाघर तक मां लक्ष्मी के चरण चिह्न बनाते हैं। वैसे तो मार्केट में आराम से स्टीकर मिल जाते हैं। लेकिन जो सुकून और मजा खुद से की गई कलाकारी में है वो स्टीकर में कहां। तो अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो चरण चिह्न बनाने के ये स्टेप फॉलो कर लें। मां लक्ष्मी के चरण चिह्न घर के मेन डोर से पूजा घर और तिजोर तक बनाने चाहिए। साथ ही इसे बनाने के लिए हमेशा चावल के घोल में कुमकुम और गंगाजल मिलाना चाहिए।मार्केट से खरीद लें चरणों वाली चलनी मार्केट में आसानी से मां लक्ष्मी के चरणों के चिह्न वाली चलनी मिल जाएगी। जिससे आप रोली की मदद से मां लक्ष्मी के चरण घर के मेन गेट से लेकर पूजा घर में आसानी से बना सक...