सुपौल, अक्टूबर 20 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता दीपावली की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम से ही पूरा शहर जगमगा उठा है। रंग-बिरंगी रोशनी में नहाये घरों की शोभा देखते बन रही है। रविवार मां लक्ष्मी के स्वागत में घर-आंगन में खुशियों के दीप जलाने को शहरवासी पूरी तरह तैयार हैं। मिठाइयां और उपहार बांटकर दिवाली मनाने के लिए लोग देर शाम तक खरीदारी करते रहे। सुख-समृद्धि के लिए लक्ष्मी-गणेश, कुबेर और नवग्रह की विशेष पूजा-अर्चना के लिए लोग दुकानों पर पूजन सामग्री खरीदते रहे। शहर के प्रसिद्ध रेलवे माल गोदाम काली मंदिर की सजावट पूरे शहर को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। फूल-पत्तियों और रंगीन झालर से सजा मंदिर दिव्य लग रहा है। पूजा समिति के संरक्षक सुनील सिंह ने बताया कि सोमवार आधी रात के बाद श्रद्धालुओं के लिए माता के पट खोल दिए जाएंगे। वहीं सदर प्रखंड के...