नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिवाली पर घर के मेन गेट को सजाया जाता है। जिससे मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करें। लेकिन घर के मेन गेट को यूं ही नहीं सजाते। बल्कि इसके लिए चौखट को शुद्ध और पवित्र करने का भी नियम है। जिसमे कुछ खास तरह की चीजों को शामिल करते हैं। ऐसा करने से ना केवल घर में पॉजिटिविटी आती है बल्कि घर के मेन डोर की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं। तो अगर दिवाली पर मेन गेट को तोरण से सजाना चाह रही हैं तो उससे पहले चौखट को इस तरह तैयार करें।घर के दरवाजे और गेट को धोएं घर को सजाने से पहले मेन गेट और दरवाजों को अच्छी तरह से पानी से धोएं। अगर पानी से धो नहीं पा रहे तो गीले साफ कपड़े से अच्छी तरह साफ करें। य तरीका ना केवल धूल-मिट्टी साफ करने के लिए किया जाता है बल्कि इससे मेन डोर को शुद्ध भी करना कहते हैं।हल्दी और रोली से करें लेप मेन गे...