शामली, मई 25 -- शामली। शनिवार को शहर के हनुमान रोड स्थित महाराजा अग्रसैन पार्क से मां लक्ष्मी व श्री हनुमान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मूर्तियों की नगर परिक्रमा निकाली गई। जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगर परिक्रमा का शहर के अनेकों स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया। नगर पालिका के सौजन्य से शहर के अग्रसैन पार्क का भव्य व अद्भुत गेट का निर्माण कार्य सम्पन्न कराया। महाराजा अग्रसैन पार्क गेट के स्तम्भों पर अग्रकुल देवी माता लक्ष्मी व भगवान श्री हनुमान के मंदिर का निर्माण भी कराया गया। इन मंदिरों में माता लक्ष्मी व हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्य चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा सम्पन्न कराया गया। मुख्य आचार्य चंचल शर्मा के सानिध्य में पांच वेदपाठी ब्राहमणों द्वारा सम्पन्न कराया ग...