धनबाद, सितम्बर 24 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। एनएस लोदना रक्षाकाली मंदिर के 100वां वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को धूमधाम से मां रक्षा काली की पूजा-अर्चना की गई। महारक्षा पूजा समिति की ओर से यहां पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। मां रक्षा काली की पूजा-अर्चना को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी। पंडित वीरेन्द्र पांडेय, साधन बनर्जी, आदान चटर्जी ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। यजमान के रूप में डीटीपीपी नीलाद्री राय पत्नी संग बैठे थे। धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बीसीसीएल के डीटीपीपी नीलाद्री रॉय, डीपी मुरली कृष्ण रमैया, पुरविता रमैया, सीवीओ अमन राज, लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी, केके सिंह, परवेज आलम, संजीव कश्यप, डीके सिंह, मुकेश कुमार, जमंस नेता संजीत सिंह सहित कई यूनियन के ...