जमशेदपुर, अगस्त 6 -- प्रकृति की गोद में बसे दलमा से निकलने वाली कितापाट नाला के किनारे मां रंकिणी व कितापाट जाहेरथान में मंगलवार को आयोजित वार्षिक पूजा उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान मन्नतें पूरी होने पर भक्तों द्वारा सैकड़ों बकरे की बलि चढ़ाई गई, जो जंगल के बीच ही तैयार कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया। पूजा के दौरान भक्तों द्वारा अच्छी खेती एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई। मौके पर पुजारी के रूप में जमींदार भरत सिंह के वंशज संजय सिंहदेव, प्रदीप सिंहदेव व प्रवीण सिंहदेव उपस्थित थे, जिनके द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। पूजा के दौरान कमेटी की ओर से भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया। पूजा को सफल बनाने में ग्राम प्रधान बेलू सिंह, पूर्व सैनिक वीरेंद्र सिंह, युधिष्ठिर महतो, ललित महतो, खगेंद्र नाथ सिंह, छोटू ...