सुल्तानपुर, जून 30 -- चांदा-संवाददाता। स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत बैंतीकला गांव में स्थित मां मैहर देवी मंदिर को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर के गेट का ताला तोड़कर बदमाश हजारों रूपये कीमती पीतल के घंटे चुरा ले गए। सोमवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होते ही श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मंदिर व्यवस्थापक विक्रमा यादव के मुताबिक, मां मैहर देवी मंदिर बैंतीकला के साथ ही आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। यहां पर रोजाना पूजा-पाठ करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु पीतल के घंटे आदि चढ़ावा के तौर दान करते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब वे मंदिर पर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला। मंदिर में टांगे गए ...